क्रिसमस

ठंडी ठंडी बर्फीली रातो में
मन में नया उत्साह नई उमंग लिए
कोई मौजे में,कोई खिड़कियों तो कोई सिरहाने में
हर कोई लगा रहता है, ख्वाहिश मांगने में
कोई दूर से झिंगल बजाते
झोली भर खुशियां लता है
हिरण की सवारी करता,लाल टोपी,लाल कुर्ता, सफेद दाढ़ी
लगते जैसे दादा जी
हम सब उन्हें प्यार से सांता बुलाते
सबकी ख्वाहिशों को पूरा कर देते
जीसस का जन्म दिन मनाने हम सब के बीच वो आते
तोफे की बोछार,सांता का ढेर सारा प्यार
बच्चे अपने घरों में क्रिसमस ट्री,गिफ्ट बॉक्स और लैंप सजाए
केक कुकीज़ मन से खाए
और क्रिसमस का गीत गाए
हमारे लाइफ के सांता हमारे मम्मी पापा है
जो हमारे सारे ख्वाहिशों को पूरा करते है
हमारे लिए तो हर दिन क्रिसमस है
!!Marry Christmas!!